जेल में बंद छात्रा का पत्र : “हम भगत सिंह के वारिस हैं जो जेल ही नहीं फांसी से भी नहीं डरते”

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को काले झंडे दिखाने के बाद  विभिन्न धाराओं में  गिरफ़्तार छात्रा पूजा शुक्ला ने जेल से लिखी चिट्ठी – “हम भगत सिंह के वारिस हैं जो जेल ही नहीं फांसी से भी नहीं डरते”

लखनऊ: 7 जून को लखनऊ विश्विद्यालय के गेट नंबर एक के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाने के मामले में गिरफ़्तार किये गए 11 छात्र अभी भी जेल में हैं. गिरफ्तार छात्रों में दो महिला छात्राएं हैं.   जेल के अन्दर से गिरफ़्तार किये गए छात्रों में से एक पूजा शुक्ला ने पत्र लिखा है. पूजा ने अपने पत्र में भगत सिंह और राम मनोहर लोहिया का ज़िक्र करते हुए कहा है कि वह सरकार से डरने वाली नहीं हैं और जो हक़ की लड़ाई है उसमें वो आगे बढ़कर हिस्सा लेंगी. इस सार्वजनिक पत्र में पूजा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की सरकार में कमज़ोर क़ानून व्यवस्था के अलावा लखनऊ विश्वद्यालय में हुए कथित भ्रष्टाचार का भी ज़िक्र किया है.

पूजा की चिट्ठी 
उसे ये फ़िक्र है हरदम, नया तर्ज़-ए-जफ़ा क्या है?
हमें ये शौक़ देखें, सितम की इंतहा क्या है !


ये पंक्तियाँ भगत सिंह की जेल नोटबुक से ली गयी हैं. भगत सिंह हमारे प्रिय नायक हैं. जेल में भगत सिंह के साथ बाबा साहेब और लोहिया जी के दस्तावेज़ों का अध्ययन करने का अच्छा मौक़ा मिला है. सरकार को लगता है हमारी बंदी-अवधि बढ़ा कर वह हमारे हौसलों को कमज़ोर कर देगी तो वह ग़लती कर रही है. हम भगत सिंह के वारिस हैं जो जेल ही नहीं फांसी से भी नहीं डरते.मैं जब छोटी थी तो मुझसे मेरे एक रिश्तेदार ने पूछा कि बेटा तुम्हारी क्या ख्वाहिश है तो मैंने तपाक से जवाब दिया था कि मैं तिरंगे में लपेट कर ले जाई जाऊं.और जब विवि(विश्विद्यालय) पहुंची, तो भगत सिंह के बारे में जाना, समझा, और पढ़ा और उनके रास्ते पर चल पड़ी.

अन्याय के ख़िलाफ़ खड़े होना ज़िन्दगी का मक़सद बन गया. जब सहारनपुर में सरकारी संरक्षण में दलितों का क़त्ल-ए-आम किया जा रहा था तो हमारे लिए यह असहनीय पीड़ा थी, उसी बीच बुलंदशहर से लेकर बाराबंकी तक महिलाओं के बलात्कार हत्याओं की ख़बरें भी दिल दहलाती हैं. ऐसे में 31 मई को अपने साथियों के साथ विधानसभा मार्च कर प्रतिरोध दर्ज कराने की कोशिश करते हैं जिसमें देश-प्रदेश के साथियों के समर्थन से सरकार के ख़िलाफ़ प्रदेश में पहला बड़ा प्रतिरोध दर्ज होता है.

प्रदेश में UPPSC और UPSSC की भर्तियों  पर लगी रोक के ख़िलाफ़ भी जगह-जगह छात्र प्रदर्शन कर रहे होते हैं, हम और हमारे साथी इस सवाल को मज़बूती से उठाने का निर्णय कर लेते हैं.इस बीच लखनऊ विश्विद्यालय में एक फ़र्ज़ी संगठन की आड़ में आरएसएस के प्रोग्राम के लिए 25 लाख रूपये विश्विद्यालय जारी कर देता है जिसका वित्त अधिकारी से लेकर कर्मचारी संगठन भी विरोध कर रहे होते हैं.एक तरफ़ छात्रों के स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, यहाँ तक कि मेस के लिए भी वीसी साहब पैसा न होने का रोना रोते हैं दूसरी तरफ़ छात्रों के पैसे को नेताओं को ख़ुश करने के लिए लुटाने को हम सब बर्दाश्त नहीं कर सकते थे.

इसलिए 7 जून को लखनऊ विश्विद्यालय में 25 लाख के घोटाले को रोकने, जांच करने के साथ प्रदेश में रोज़गार पर लगी रोक हटाने के लिए हमने मुख्यमंत्री जी के इस कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए. हमारा प्रतिरोध पूरी तरह लोकतान्त्रिक था.छात्रों द्वारा लगातार प्रतिरोध से डरी सरकार ने साज़िशन हम लोगों को जेल में रखा हुआ है. सरकार चाहे जितनी अपराधिक धाराओं में मुक़दमा लगाए या जेल में डाले रखे, इंसाफ़ और हक़ की लड़ाई से हम सब पीछे नहीं हटने वाले.बाहर सभी साथियों से अपील है कि एकजुट होकर लड़ाई को आगे बढायें, लड़ाई जारी रहनी चाहिए, कारवां रुकना नहीं चाहिए.
(पूजा शुक्ला)

स्त्रीकाल का संचालन ‘द मार्जिनलाइज्ड’ , ऐन इंस्टिट्यूट  फॉर  अल्टरनेटिव  रिसर्च  एंड  मीडिया  स्टडीज  के द्वारा होता  है .  इसके प्रकशन विभाग  द्वारा  प्रकाशित  किताबें  ऑनलाइन  खरीदें : 

दलित स्त्रीवाद , मेरा कमराजाति के प्रश्न पर कबीर

अमेजन पर ऑनलाइन महिषासुर,बहुजन साहित्य,पेरियार के प्रतिनिधि विचार और चिंतन के जनसरोकार सहित अन्य 
सभी  किताबें  उपलब्ध हैं. फ्लिपकार्ट पर भी सारी किताबें उपलब्ध हैं.

दलित स्त्रीवाद किताब ‘द मार्जिनलाइज्ड’ से खरीदने पर विद्यार्थियों के लिए 200 रूपये में उपलब्ध कराई जायेगी.विद्यार्थियों को अपने शिक्षण संस्थान के आईकार्ड की कॉपी आर्डर के साथ उपलब्ध करानी होगी. अन्य किताबें भी ‘द मार्जिनलाइज्ड’ से संपर्क कर खरीदी जा सकती हैं. 
संपर्क: राजीव सुमन: 9650164016,themarginalisedpublication@gmail.com

Related Articles

ISSN 2394-093X
418FansLike
783FollowersFollow
73,600SubscribersSubscribe

Latest Articles