
बिहार में उल्टी गंगा बह रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में बढ़ते अपराध और बलात्कार व छेड़छाड़ की घटनाओं के बीच पुलिस अधिकारियों को सम्मानित कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने आज 17 नवंबर 2019 को सोनपुर मेले में बिहार पुलिस के कई अधिकारियों को सम्मानित किया है, जिनमें नालंदा जिले के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, राजगीर पुलिस उपाधीक्षक सोमनाथ प्रसाद, राजगीर पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार आदि शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों को राजगीर में 16 सितम्बर 2019 को नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार केस में त्वरित कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार में बढ़ते बलात्कार: उधर चुनावी नारा नीतीशे कुमार
गौरतलब है कि 16 सितम्बर 2019 को अपने पुरुष मित्र के साथ घूमने गयी नाबालिग लड़की के साथ राजगीर की पहाड़ियों पर सामूहिक बलात्कार हुआ और इस घृणित कृत्य का वीडियो भी वायरल किया गया. जब वायरल वीडियो की खबर जिले में और लोगो का भारी विरोध प्रदर्शन हुआ तो दवाब में आ कर राजगीर पुलिस ने यह केस दर्ज किया था और त्वरित कार्यवाही शुरू की थी. राजगीर में उन पहाड़ियों पर ऐसी कई घटनाएँ होने की बात स्थानीय लोग करते हैं, लेकिन जिन पुलिसकर्मियों को इसके लिए जिम्मेवार तय करते हुए दण्डित करना था उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मानित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार:महिला कांस्टेबल की हत्या: संदेहास्पद पुलिस, बेखबर सरकार, बेशर्म मीडिया
सामाजिक कार्यकर्ता नीरज बताते हैं कि घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार ने उस लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया और उसका मजाक उड़ाया. उसे कहा कि, ‘तुम पहाडी पर गयी क्यों और ठहाके लगाए. वहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस एक्टिव हुई. हालांकि अभी भी ऐसी कई घटनाओं को पुलिस दबा रही है, यदि वह चाहे तो वे मामले सामने आ सकते हैं.. नीरज ने कहा कि संतोष कुमार पर उनके अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. और अब सरकार उन्हें जिम्मेवार मानकर दण्डित करने की जगह सम्मानित कर रही है.’
महिलाओं पर यौन हमलों को लेकर सरकार की असंवेदनशीलता से उसकी काफी किरकिरी हो रही है.
लिंक पर जाकर सहयोग करें . डोनेशन/ सदस्यता
आपका आर्थिक सहयोग स्त्रीकाल (प्रिंट, ऑनलाइन और यू ट्यूब) के सुचारू रूप से संचालन में मददगार होगा.
‘द मार्जिनलाइज्ड’ के प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित किताबें पढ़ें . लिंक पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं:‘द मार्जिनलाइज्ड’ अमेजन , फ्लिपकार्ट
संपर्क: राजीव सुमन: 9650164016, themarginalisedpublication@gmail.com