पंजाब के शिरोमणि अकाली दल से ताल्लुक रखने वाली हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हैं उन्होंने कृषि संबंधी बिल पर अपना इस्तीफा दे दिया है इसी इस्तीफे के साथ NDA में फूट की खबरे सामने आई है कृषि संबंधी बिल पर तीन कृषि विधेयकों को लेकर आज ही लोकसभा में वोटिंग होनी है। जिसका शिरोमणि अकाली दल विरोध कर रहा है क्योंकि वह किसानों की पार्टी है तथा उसके हक में काम करती है।
पंजाब में किसान बिल के विरोध में सड़कों पर उतर आयें हैं वह प्रदर्शन कर रहें हैं पंजाब में सरकार किसानों के साथ है इस मामले में सुखबीर बादल ने कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल किसानों की पार्टी है और वह कृषि संबंधी इन विधेयकों का विरोध करती है.
सुखबीर बादल ने कहा, ‘‘हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथी हैं. हमने सरकार को किसानों की भावना बता दी, हमने इस विषय को हर मंच पर उठाया. हमने प्रयास किया कि किसानों की आशंकाएं दूर हों लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ’’