‘सावित्री बाई फुले वैचारिकी सम्मान’

स्त्रीकाल के द्वारा 2015 के फरवरी –मार्च में दिये जाने वाले ‘सावित्री बाई फुले वैचारिकी सम्मान’ के लिए आवेदन / संस्तुतियां  30 नवम्बर 2014 तक आमंत्रित हैं.

प्रतिवर्ष यह सम्मान हिन्दी की  मूल या भारतीय भाषाओं से हिन्दी  में  अनुदित स्त्रीवादी वैचारिकी  की किसी एक किताब के लिए उसके लेखक ( स्त्री या पुरुष ) को दिया जायेगा .सम्मानित लेखक को 12 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी . प्रथम सम्मान के लिए  2008 से 2013 तक  छपी किताब शामिल किये जायेंगे.

आवेदन या संस्तुतियां  भेजने की अंतिम तिथि : 30 नवम्बर 2014 

निम्नांकित पते पर आवेदन और संस्तुतियां भेजें  :
अनिता सिंह , द्वारा नरेश शर्मा Wz43c , पोसंगीपुर , जनकपुरी , नई दिल्ली -110058

किताबों की  दो प्रतियां अपेक्षित हैं . 5  सदस्यों की सदस्यता वाला एक  निर्णायक मन्डल  सम्मान की जाने वाली  एक किताब को संस्तुतित / चयनित करेगा . 

इस संदर्भ में किसी भी विशेष जानकारी या स्पष्टता के लिए प्रथम  ‘सावित्री बाई फुले वैचारिकी सम्मान’ के  समन्वयकों से सम्पर्क करें:
 निवेदिता : niveditashakeel@gmail.com
 राजीव सुमन rajeevsuman@gmail.com
 धर्मवीर सिंह : singhdharmveer85@yahoo.in
शिवम शर्मा : chhoteshivam@gmail.com ( भारतीय भाषाओं के लिए )

Related Articles

ISSN 2394-093X
418FansLike
783FollowersFollow
73,600SubscribersSubscribe

Latest Articles