समानता के लिए जरूरी है महिला आरक्षण: सीताराम येचुरी

एनएफआईडवल्यू  द्वारा 12 सितंबर  2016 को आयोजित सेमिनार में सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने महिला आरक्षण बिल को जल्द पास करवाये जाने पर जोड़ दिया. उन्होंने इसके मार्ग की बाधाओं पर विस्तार से बात की. सेमिनार का आयोजन सीपीआई की भूतपूर्व सांसद और एनएफआईडवल्यू की भूतपूर्व एक्जक्यूटिव काउंसिल सदस्य गीता मुखर्जी द्वारा महिला आरक्षण बिल के ड्राफ्ट कमिटी की अध्यक्ष के रूप में पेश किये गये बिल के 20 साल पूरे होने पर किया गया था. येचुरी ने कहा कि संविधान में मिले समानता के अधिकार को वास्तविकता में हासिल करने के लिए जरूरी है महिलाओं का आरक्षण. सुनें  पूरा भाषण:

सीताराम येचुरी का भाषण