महिलायें राजनीति में आयें आर्थिक-आत्मनिर्भर बनें By स्त्रीकाल डेस्क - July 17, 2017 चिपको आंदोलन की सशक्त हस्ताक्षर कमलापंत नशामुक्ति आंदोलन की भी अगुआ रही हैं. आजकल स्वराज पार्टी की उत्तराखंड की राज्य संयोजक कमला पंत महिलाओं को सक्रियता और आत्मनिर्भरता का सन्देश दे रही हैं.