राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम महिला आरक्षण बिल न पास होने का कारण बता रही हैं सभी राजनीतिक पार्टियों की अनिच्छा को. पितृसत्ता की गहरी पैठ को जो महिलाओं को समान अधिकार नहीं देना चाहती. इस संदर्भ में वर्तमान सरकार से लेकर सभी सरकारों को दोषी बता रही हैं, जिसने गंभीरता पूर्वक महिला आरक्षण बिल को पास कराने में रुचि नहीं ली है. वे बता रही हैं कि ‘ ऐसा बहुत कम होता है , जब बीजेपी और कांग्रेस एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर आये और जब आई तो राज्यसभा में बिल पास हो गया. ये बातें उन्होंने 12 सितंबर 2016 को एनएफआईडवल्यू के द्वारा आयोजित सेमिनार में कही. सेमिनार महिला आरक्षण बिल के पेश किये जाने के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित था: