नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन वीमेन ( एनएफआईडवल्यू) की महासचिव एनी राजा राजनीतिक पार्टियों से पूछ रही हैं कि और कितना समय लगेगा महिलाओं के लिए 33% महिला आरक्षण पास होने में. वे सवाल कर रही हैं कि राजनीतिक मामलों में महिलाओं की उपेक्षा क्यों की जाती है? इसके लिए वे हाल में कश्मीर समस्या को समझने के लिए गये 40 सदस्यीय संसदीय दल में मात्र एक महिला को शामिल किये जाने का उल्लेख कर रही हैं और पूछ रही हैं कि ऐसा क्यों, क्या कश्मीर की आधी आबादी के लिए कश्मीर के संघर्ष, उसकी समस्याओं का कोई मायने नहीं है? ये बातें उन्होंने 12 सितंबर 2016 को एनएफआईडवल्यू के द्वारा आयोजित सेमिनार में कही. सेमिनार महिला आरक्षण बिल के पेश किये जाने के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित था.
वीडियो: