#SextInTheTimeofNDA.फेसबुक पर इस हैश टैग की धूम है. काउंसिल फॉर सोशल डेवललमेंट में रीसर्च असोसिएट द्युति सुदीप्ता ने सरकार की शिक्षा और शोध विरोधी नीतियों, जेंडर स्टडीज केन्द्रों पर हो रहे हमलों के खिलाफ या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णयों पर तंज का एक नायाब सिलसिला चला रखा है अपने फेसबुक पेज पर. इस कड़ी में उन्होंने समाज में बनते बनाये जा रहे हिन्दुत्ववादी वर्चस्व और उसे मिल रहे संरक्षण पर तंज किया है.
इसके समर्थन और विरोध में लोग अपने कमेन्ट कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में द्युति ने ऐसे कई तंज भरे पोस्ट लिखे हैं.
इसके समर्थन और विरोध में लोग अपने कमेन्ट कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में द्युति ने ऐसे कई तंज भरे पोस्ट लिखे हैं.
कुछ चुनींदा #SextInTheTimeofNDA पोस्ट:
जेंडर स्टडीज के ऊपर सरकार की नीति पर चोट
शोध-ग्रांट पर रोक
सरकार और अंबानी-अडानी का रिश्ता
डिमनीटाइजेशन
मोदी जी के वादे
सेक्स के दौरान जयश्रीराम, हिन्दू वर्चस्ववादियों पर तंज
इन पोस्ट पर पक्ष-विपक्ष के कई कमेन्ट हैं. सामान विचार वालों के लिए तो यह नायाब तंज हैं लेकिन विरोधी भी कहाँ रुकने वाले. एक विरोधी कमेन्ट द्युति के पोस्ट पर: