उनके भाई इंद्रजीत ने कहा, “उनका पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए समसा बायालु रंगमंदिरा (ओपन एयर थिएटर) में रखा जाएगा.” उन्होंने बताया कि गौरी की इच्छानुसार उनकी आंखें दान कर दी गई हैं.
इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी व अन्य नेता लंकेश को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए चामराज पेट पहुंचे. इससे पहले सीएम सिद्धारमैया ने जांच के लिए एसआईटी से कराने का आदेश दे चुके हैं. वहीं इस घटना के बाद पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, लेखकों, विचारकों, महिला संगठनों व दूसरे लोगों ने देश भर में जमा होकर निंदा की.
बता दें कि गौरी लंकेश की मंगलवार रात को बेंगलुरु में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. गौरी लंकेश को निशाना बनाकर 7 गोलियां मारी गई थीं. उनके शरीर पर 3 गोलियों के चोट के निशान मिले हैं. गौरी लंकेश को बदमाशों ने तब निशाना बनाया जब वह अपनी कार से उतरकर अपने घर का दरवाजा खोल रही थीं. इस घटना के बाद धरना प्रदर्शन और सियासत शुरू हो गई.
जहां एक तरफ बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस सरकार और सीएम सिद्दारमैया को निशाने पर लिया है और कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने सीबीआई जांच की मांग की है. तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने कहा जो कोई भी बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलता है उसे दबाया जाता है यहां तक कि मार डाला जाता है.
साभार: india.com
आपका आर्थिक सहयोग स्त्रीकाल (प्रिंट, ऑनलाइन और यू ट्यूब) के सुचारू रूप से संचालन में मददगार होगा.
लिंक पर जाकर सहयोग करें : डोनेशन/ सदस्यता
‘द मार्जिनलाइज्ड’ के प्रकशन विभाग द्वारा प्रकाशित किताबें ऑनलाइन खरीदें : फ्लिपकार्ट पर भी सारी किताबें उपलब्ध हैं. ई बुक : दलित स्त्रीवाद
संपर्क: राजीव सुमन: 9650164016,themarginalisedpublication@gmail.com