एक राजधानी: जहाँ टॉयलेट ढूंढते रह जाओगे. महिलाओं ने बयान किया दर्द

स्वच्छता अभियान, महिला हित के दावे और सच यह कि इस राजधानी में इक्के-दुक्के गंदे सार्वजनिक शौचालयों को छोड़कर कई-कई किलोमीटर तक एक शौचालय, टॉयलेट आप ढूंढते रह जायेंगे.हजारो कामकाजी महिलायें यहाँ आस-पास के इलाकों से आती हैं, लेकिन नैचुरल कॉल या तो घंटो रोकना पड़ता है, या सार्वजनिक जगहों पर उन्हें निपटना पड़ता है.

 

 

Related Articles

ISSN 2394-093X
418FansLike
783FollowersFollow
73,600SubscribersSubscribe

Latest Articles