‘ओ हिटलर के साथी’ जैसे मशहूर गीत के रचनाकार और गायक तथा ‘शिवाजी अंडरग्राउंड इन भीम नगर मोहल्ला ‘ के नाटककार संभाजी भगत से बातचीत. वे सत्ता के दमन , जनता के संघर्ष और जे एन यू पर दक्षिणपंथी हमले के साथ -साथ लोक और जनगीतों पर बात कर रहे हैं स्त्रीकाल के संपादक संजीव चंदन के साथ
संभा जी ने ‘नेशनल फिल्म अवार्ड’ विजेता फिल्म ‘कोर्ट ‘ में भी गीत संगीत दिये हैं .